
बसना । सोनी कॉलोनी बसना निवासी व जनपद पंचायत के सेवानिवृत्त सीओ के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 2.5 लाख रुपये के सोने के जेवर पार कर दिए।
जानकारी के अनुसार, पूर्व सीओ अपने परिवार सहित 27 जून 2025 को ग्राम तोषगांव में रथयात्रा देखने गए थे। रात करीब 9 बजे वे लौटकर अपने घर आए, जिसके बाद उनकी पत्नी विनिता कर ने अपने पहने हुए एक नग सोने का हार और एक जोड़ी सोने के कंगन आलमारी में रख दिए थे। उन्होंने आलमारी लॉक कर चाबी ड्रेसिंग टेबल पर रख दी थी।
30 जून को जब उन्होंने आलमारी खोली तो जेवर बॉक्स में रखा 50.36 ग्राम वजनी सोने का हार और 38.935 ग्राम वजनी सोने की कंगन की जोड़ी गायब थी। अनुमानित कीमत 2,53,163 रुपये बताई गई है।
परिजनों ने अज्ञात चोर द्वारा जेवर चोरी की आशंका जताई है। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।