नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण कारोबारियों की मजबूत मांग के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 550 रुपये की तेजी के साथ 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 71,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
दूसरी ओर, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार मंगलवार को चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। इस बीच, सोना 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 71,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।