छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

कनेकरा में मनाया गया सुशासन दिवस

महासमुंद। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आज सुशासन दिवस के अवसर पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महासमुंद विकासखंड के ग्राम कनेकेरा किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर विनय लंगेह, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती नीता तुला राम साहू, सरपंच नीलकंठ साहू, जिला पंचायत सीओ एस आलोक, जनपद सीइओ बी एस मंडावी एवं स्थानीय प्रतिनिधि मौजद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटलबिहारी वाजपेयी ने सुशासन का जो सपना देखा था, उसे प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार साकार कर रही है।

सरकार उनके बताए गए आदर्शों और मूल्यों का अनुसरण करते हुए सभी वर्ग और सभी लोगों के विकास और प्रगति के लिए कृत-संकल्पित है। शासकीय योजना के माध्यम से प्रशासन लोगों के हित के लिए कार्य कर रही है।

ग्राम कनेकेरा में जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

साथ ही अन्य मंचस्थ अतिथियों ने भारत रत्न वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कलेक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ
इसके पहले उपस्थित ग्रामीणों व अधिकारी-कर्मचारियों को “प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड को स्थापित करने, शासन को पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण हेतु प्रयास करने‘‘ की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम स्थल में कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आदिवासी विकास और श्रम विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत वितरित किए गए चेक, सामग्री और आवास का प्रमाण पत्र वितरित

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत ग्रामीणों को चेक, राशन कार्ड, सामग्री तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपी गई।

इस दौरान 21 हितग्राहियों को राशन कार्ड दिया गया। महतारी वंदन योजना के तहत विष्णु की पाती का वितरण और वाचन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अतिथि द्वारा पौध रोपण भी किया गया। कलेक्टर ने ग्राम भलेसर मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुये। इसी तरह सभी विकासखंडो मे सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker