नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत के बाद हरियाली दिख रही है। शुरुआती कारोबार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 पर पहुंचा; निफ्टी 86.25 अंक चढ़कर 23,645.30 पर पहुंचा। रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 84.40 पर कारोबार करता दिखा।
सपाट शुरुआत के बाद बाजार में हरियाली लौटी
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ सपाट खुले। दोनों प्रमुख सूचकांकों में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। निफ्टी 50 इंडेक्स 16.90 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,542.15 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 54.01 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,636.94 पर खुला।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली और एचडीएफसी बैंक व रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में तेजी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर कारोबार करते दिखे।
शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी 86.25 अंक चढ़कर 23,645.30 अंक पर पहुंच गया। पिछले दो दिनों में बीएसई बेंचमार्क में 1,805.2 अंक या 2.27 प्रतिशत की गिरावट आई थी।