खेलब्रेकिंग न्यूज़

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (ipl 2025 ) का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। साई सुदर्शन की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही। शुभमन गिल (38 रन) और साई सुदर्शन (63 रन) ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। गिल 27 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 39 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

मिडिल में शाहरुख खान (9 रन), राहुल तेवतिया (0), रदरफोर्ड (18 रन) और राशिद खान (6 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और राजू भाटी को एक-एक सफलता मिली।

दबाव में मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा 8 रन ही बना सके। इसके बाद रियान रिक्लेटोन (6 रन) और रॉबिन मिंज (3 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की, जिससे मुंबई की पारी कुछ हद तक संभली। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 36 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही मुंबई की पारी बिखर गई।

हार्दिक पांड्या 11 रन का योगदान दिया, जबकि नमन धीर (18) और मिचेल सैंटनर (18) नाबाद लौटे। मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 160 रन ही बना सकी और मुकाबला 36 रन से हार गई।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि कैगिसो रबाडा और आर. साई किशोर को एक-एक विकेट मिला। उनकी सटीक गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

मुंबई इंडियंस को इस सीजन में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी और अब तक टीम जीत का खाता नहीं खोल सकी है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मुंबई इंडियंस को रविवार (23 मार्च) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गुजरात टाइटन्स को भी पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ”हम पहले गेंदबाजी करेंगे। इसका सीधा कारण यह है कि हमें नहीं पता कि पिच कैसी होगी, साथ ही ओस का भी असर होगा। पिछले साल ही हमने काली मिट्टी पर खेला था, अन्यथा हम लाल मिट्टी पर खेलते रहे हैं। पिछले साल, हमने खेल को छुपा कर रखा था, लेकिन इसे पूरा नहीं कर पाए। तैयारी शानदार रही, लड़के उत्साहित हैं और हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं, एक-दूसरे के लिए मौजूद रहते हैं। बहुत खुशी का दौर है। मैं वापस आ गया हूँ, और बाकी लोग विकल्प खुले रख रहे हैं। हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना, सही योजना बनाना और खेल का आनंद लेना।”

टॉस के बाद क्या बोले शुबमन गिल?
टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुबमन गिल ने कहा, ”हमने पहले कई बार बल्लेबाजी की है, इसलिए हमारे लिए कुछ भी नहीं बदला है। यह सब परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने के बारे में है कि हम क्या लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं, और यदि हम पीछा कर रहे हैं तो यह इस बारे में है कि उस लक्ष्य तक कैसे पहुँचें।

पिछले गेम से बहुत सारे सकारात्मक पहलू रहे, हम बीच में धीमे हो गए और फिर भी हम 14 ओवरों में लगभग 200 रन बनाने में सफल रहे। हमारी टीम वही है, इम्पैक्ट सब के साथ एक बदलाव देखने को मिल सकता है। (साई सुदर्शन के साथ ओपनिंग करने पर) हम लेफ्टी-राइटी संयोजन चाहते हैं, और जोस इंग्लैंड के लिए 3 नंबर पर खेल रहे हैं, इसलिए उनके लिए कुछ भी नहीं बदलता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker