विदेश
Trending

इजरायली हमले में तबाह होने के बाद फिर से खड़ा होने लगा हमास

येरूशलम । इजरायल के हमले में पूरी तरह से तबाह हो जाने के बावजूद हमास के आतंकियों ने घुटने नहीं टेके हैं, बल्कि खुद को नए सिरे से खड़ा करना शुरू कर दिया है। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की एक रिपोर्ट के अनुसार हमास ने खुद को पुनर्स्थापित करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

अब तक इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हमले में जितने भी हमास आतंकी मारे गए हैं, वह अपने सैन्य विंग के लिए उतने ही नए कार्यकर्ताओं की भर्ती और प्रशिक्षण का प्रयास शुरू कर चुका है। ताकि ये नए सैनिक युद्ध में मारे गए या घायल हुए हमास आतंकियों की जगह ले सकें।

इसके लिए हमास ने 18 साल के युवाओं से अपने संगठन में शामिल होने की अपील कर रहा है। हमास के सुरक्षा अधिकारियों ने हाल के दिनों में भर्ती किए गए नए आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रयास भी शुरू कर दिया है। ऐसे कई ट्रेनिंग कैंपों की भी पहचान की गई है।

हमास की ओर से भर्ती किए जा रहे ये नए सैनिक उन लगभग 14,000 आतंकवादियों की जगह लेंगे, जिन्हें इज़रायल ने युद्ध में अब तक खत्म कर दिया है और कई हजार से अधिक घायल हो गए हैं।
पूरे गाजा पट्टी में फिर से खड़ा होने लगा हमास

सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है कि हमास के नष्ट हो चुके सभी सैन्य ढांचे फिर से ठीक हो रहे हैं। अब हमास पूरे गाजा पट्टी में पहले की तरह पुनर्वास की कोशिश कर रहा है। हमास फिलहाल गाजा पट्टी के उन क्षेत्रों में खुद को खड़ा कर रहा है, जहां इजरायली सैनिकों की मौजूदगी अब नहीं है, जैसे कि गाजा पट्टी का उत्तर इलाका और खान यूनिस का क्षेत्र। मोसाद की रिपोर्ट के अनुसार खान यूनिस हमास के पुनर्जीवित होने का एक अच्छा उदाहरण है।

यहां न केवल सैन्य ढांचे का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, बल्कि उसके 98वें डिवीजन के क्षेत्र छोड़ने के दो महीने बाद स्थानीय नियंत्रण की बहाली भी की जा रही है।
मानवीय आपूर्ति से सड़कों के पुनर्निर्माण और स्थानीय पुलिसिंग की जिम्मेदारी

हमास के आतंकियों की मौजूदगी स्थानीय गलियों में लोगों के बीच स्थानीय पुलिसिंग और मानवीय आपूर्ति की जिम्मेदारी ले रही है। हमास की सत्तारूढ़ शाखा भी खुद को पुनः स्थापित कर रही है। यही कारण है कि आईडीएफ हाल के हफ्तों में हमास के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के सदस्यों को खत्म करने पर विशेष जोर दे रहा है।

आईडीएफ की (सामान्य सुरक्षा), काउंटर-सुरक्षा, आपातकालीन समितियां और स्थानीय पुलिस ने युद्ध की शुरुआत के बाद से इन निकायों में हमास के लगभग 50 कमांडरों और वरिष्ठ अधिकारियों का खात्मा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker