50 लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ना, पति के खिलाफ जुर्म दर्ज
बिलासपुर। दहेज में 10 लाख रुपये और जेवर समेत लाखों रुपये का सामान देने के बाद भी पति व सास-ससुर मायके से 50 लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता ने परेशान होकर रायपुर के महिला थाने में शिकायत की है। महिला का आरोप है कि पति जुआ-सट्टा खेलता है। साथ ही वह कई लड़कियों से अनैतिक संबंध रखता है। मना करने पर बच्चों और उसके साथ मारपीट करता है।
रायपुर के तेलीबांधा में रहने वाली संदीप कौर की शादी 2013 में बिलासपुर के टिकरापारा में रहने वाले महेंद्र सिंह गंभीर के बेटे गुरविन सिंह से हुई थी। ससुरालवालों की मांग पर कार के लिए 10 लाख रुपये, सोने के जेवर और अन्य सामान दिए गए। शादी के कुछ दिनों बाद पति शराब पीकर मारपीट करने लगा।
साथ ही मायके से 50 लाख रुपये और सोना लाने के कहता था। इसमें सास-ससुर उसके पति का साथ देते थे। 19 दिसंबर 2022 को वह बुआ के बेटे की शादी में शामिल होने रायपुर गई। यहां से पिता के घर पहुंची तो पति गुरविन सिंह भी आ गया और शराब के नशे में मारपीट करने लगा। इससे मेरे चेहरे व पीठ में चोटें आई थी।
पति ने मेरे पिता को धमकी थी कि तुम अपनी बेटी को मेरे पास 50 लाख रुपये के साथ भेजना, तभी मैं इसे अपने घर में रखूंगा। महिला का आरोप है कि उसका पति आदतन शराबी, गांजा, हुक्का, जुआ– सट्टा खेलने का आदी है।
12 जुलाई 2020 को पुलिस ने जुए खेलने के आरोप में 22 लोगों को पकड़ा था। उसमें मेरा पति भी शामिल था। अन्य लड़कियों से भी अनैतिक संबंध रखता है। घर में लड़की लाने की घटना का सीसीटीवी भी मिल चुका है। महिला का कहना है कि ससुराल में उसकी और उसके बच्चों की जान का खतरा हैं। वह अपने पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहती है।