अपराध

पत्नी को बार-बार कॉल करता था ‘वो’, पति को लग गई भनक मार दी गोली

कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंध के चलते पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया और उसे भर्ती कराया गया है. रविवार की देर रात गांव में फायरिंग होने से लोगों के बीच दहशत फैल गयी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद फरार पति को ढूंढने में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

पत्नी के प्रेमी को गोली मारने का यह मामला कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव का है. यहां के धीरज की पत्नी के सम्बंध गांव के ही दूसरे युवक से थे. इस बात की जानकारी 3 दिन पहले धीरज को हुई. धीरज ने कई बार पत्नी को फोन करने के लिए पीड़ित प्रेमी को मना किया था, लेकिन प्रेमी सौरभ नहीं माना. रविवार को इसी बात पर दोनों के बीच मोबाइल पर जमकर झगड़ा हुआ.विवाद से आक्रोशित धीरज सीधे सौरभ के घर पहुंचा और उस पर फायरिंग कर दी. गोली उसके दाहिने हाथ मे लगी और वह गिर पड़ा. सौरभ को मरा समझ धीरज मौके से फरार हो गया. सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल की हालत सामान्य है, सीओ का कहना है कि टीं टीमों का गठन आरोपी की तलाश के लिये किया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker