देश

बिना हेलमेट चला रहा था बाइक, पुलिस ने पकड़ा तो काट ली उसकी उंगली

 बेंगलुरू:- आईटी सिटी बेंगलुरू में एक अजीब तरह की घटना हुई है. यहां एक युवक को पुलिस ने जांच के लिए रोका तो युवक ने पुलिस वाले की उंगली को ही काट खाया. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक यह घटना दो दिन पहले की है और आरोपी को मौके से ही अरेस्ट किया गया है. आरोपी युवक की पहचान एस सैयद शफी निवासी बेंगलरू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक एस सैयद शफी बिना हेलमेट के तेजी से बाइक चलाते हुए जा रहा था. उस समय ट्रैफिक पुलिस के कॉन्सटेबल सिद्रमेश्वर कौजलगी ड्यूटी पर थे. उन्होंने देखा तो आरोपी को जांच के लिए रोका. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बाइक रोकते ही कॉन्सटेबल से झगड़ा शुरू कर दिया. ऐसे में कॉन्सटेबल ने भी उसकी फोटो और वीडियो बनानी शुरू कर दी.

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

ऐसे में आरोपी वहां से भागने की कोशिश की. उसे भागता देखकर कॉन्सटेबल ने भी दौड़ कर उसे पकड़ लिया, लेकिन इतने में आरोपी कॉन्सटेबल की उंगली अपने मुंह में लेकर जोर से काट खाया. इससे कॉन्सटेबल जख्मी होकर तड़पने लगे. इतने में पास में ही मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच कर थाने पहुंचाया, जहां आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि यह वारदात बेंगलुरू के मैरीगौड़ा रोड की है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि आरोपी कैसे पुलिसकर्मी के ऊपर हमला करता है और उसकी उंगलियों को काट खाता है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker