देश

स्कूल में गिर गए हेडमास्टर, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत, क्या बोले परिजन

बिहार:- बिहार में गर्मी कहर बरपाने लगी है. अप्रैल में ही जून सी जलन है. शहर से लेकर गांव तकजनजीवन प्रभावित हो रहा है. गर्मी से पूर्णिया जलालगढ़ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सापा के प्रधानाध्यापक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.बताया जा रहा है कि स्कूल में अचानक हेडमास्टर गिर गए. और उनकी तबीयत बिगड़ गई. घटना के तुरंत बाद स्कूल के शिक्षक और स्टाफ प्रिंसिपल को लेकर जलालगढ़ पीएचसी पहुंचे. यहां से डॉक्टरों ने उन्हें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह सदर अस्पताल (GMCH) रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई.

1994 बैच के BPSC शिक्षक थे

मृतक प्रधानाध्यापक की पहचान जलालगढ़ प्रखंड के एकंभा गांव निवासी अवधेश कुमार के रूप में हुई है. अवधेश कुमार 1994 बैच के BPSC पास शिक्षक थे. वह जलालगढ़ प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सापा में बतौर प्रधानाध्यापक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हासी बेगमपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. उनके सहकर्मी शिक्षक कैलाश मंडल ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार रोजाना की तरह जलालगढ़ आदर्श मध्य विद्यालय सापा गए थे.अत्यधिक गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद वे जमीन पर गिर पड़े.

लगातार बिगड़ रही थी तबीयत

तब स्कूल के शिक्षक और दूसरे स्टाफ उन्हें लेकर जलालगढ़ पीएचसी पहुंचे. इस बीच उनके परिजनों को भी फोन कर इसकी जानकारी दी गई. पीएचसी में उनकी लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें GMCH पूर्णिया रेफर कर दिया.लेकिन GMCH पहुंचने से पहले ही प्रिंसिपल की मौत हो गई. स्कूल के सहकर्मी शिक्षकों ने बताया कि अवधेश कुमार मिलनसार प्रवृति के इंसान थे. वह सबके साथ मेलजोल से रहते थे. हमेशा सबसे विनम्रता से बात करते थे. वह एक आदर्श शिक्षक थे. घटना के बाद हेडमास्टर के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.प्रधानाध्यापक के घरवालों ने कहा कि गर्मी की वजह से उनकी जान चली गई.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker