छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का कोहराम

कोरबा में टूटा स्टॉपडैम, खेतों में भरा पानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कोरबा जिले के करतला ब्लॉक स्थित बांसाझार्रा में बनी स्टॉप डेम तेज बारिश की मार नहीं झेल सकी और बह गई। जिससे आसपास के करीब 20 एकड़ खेत पानी से लबालब हो गए।
इसी के साथ 20 साल पुराना पुल भी भारी बारिश के कारण टूट गया, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं और आमजन की दिनचर्या ठहर सी गई है।

सूरजपुर में भी पुलों पर भरा पानी
वहीं, सूरजपुर जिले में भी हालात कम चिंताजनक नहीं हैं। रामानुजनगर ब्लॉक के देवनगर से पोड़ी और धनेशपुर से पण्डरी मार्ग पर स्थित पुलों पर पानी भर गया है। ग्रामीणों को अब रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए 25 से 30 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

ऐसे में दुर्घटना की आशंका
पुलों के ऊपर बहते पानी की वजह से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है, लेकिन फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था नदारद है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह तेज बारिश ने सड़कों और पुलों को निगल लिया है, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker