
जांजगीर-चाम्पा। जिले में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अकलतरा और बलौदा मार्ग पर यह हादसा हुआ है. जहां पहले अनियंत्रित कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारी दी।
जिसके बाद दोनों सीधे हाइवा की चपेट में आ गए. मौके पर एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, बाइक में सवार होकर दो युवक जा रहे थे। इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी।
हाइवा के चक्के के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई है।
मृतक नंदकुमार भैसो गांव का निवासी बताया जा रहा है. वहीं दुर्घटना में घायल शिव कुमार भारद्वाज को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।