हिंदू संगठनों ने ट्रंप को दी जीत की बधाई, सोशल मीडिया पर मीम की आई बाढ़
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर देश के प्रमुख हिंदू संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में न सिर्फ अमेरिका, बल्कि बांग्लादेश और कनाडा समेत अन्य देशों में हिंदुओं का उत्पीड़न रुकेगा।
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर सख्त रुख दिखाया था। विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने ट्रंप को बधाई देते हुए याद दिलाया कि उन्होंने चुनाव के दौरान कहा था कि वह कहीं भी हिंदुओं पर हमले नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि विश्व शांति और प्रगति में भारत और अमेरिका और अधिक गति के साथ आगे बढ़ेंगे। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत से खालिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा होगा।
हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने याद दिलाते हुए कहा कि वे अपने वादे अनुसार ट्रंप आगे बांग्लादेश, पाकिस्तान, कनाडा और विश्व में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्रवाई करें।