देश
Trending
Assam Road Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी बस, 14 मौत, 27 घायल
बस में सवार लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे
गुवाहाटी । असम के डेरगांव में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। आज बुधवार की सुबह 45 लोगों को ले जा रही एक बस और एक ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई वहीं 27 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि बस का सफर सुबह तीन बजे शुरू हुआ था। रास्ते में ही कोयले से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
Great article! The clarity and depth of your explanation are commendable. For additional insights, visit: LEARN MORE. Looking forward to the community’s thoughts!