देश

बिहार में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 9 की मौत, 6 लोग घायल

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा  हुआ है. घटना जिले के रामगढ़ थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत झुलौना गांव के पास नेशनल हाईवे-30 लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग की है, जहां ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर है.

लखीसराय में सड़क हादसा: जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उस ऑटो पर 15 लोग सवार थे. जिसमें 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, इसके बाद 6 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पीएमसीएच भेजा दिया गया है.

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस: मृतकों में एक की पहचान लखीसराय के महिसोना निवासी ऑटो ड्राइवर मनोज कुमार के रूप में हुई है, जबकि 8 लोग मुंगेर और लखीसराय के रहने वाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल मौके पर जिले के एसपी पंकज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ सदर अस्ताल में पहुंचकर मृतक की पहचान में जुट गए हैं. घटना के बाद सभी के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.

शादी में कैटरिंग का काम करके लौट रहे थेः इस संबंध में एक मृतक परिजन ने बताया कि सभी 2 दिन पूर्व जमालपुर से हलसी गया था और शादी समारोह में कैटरिंग का काम करके वापस लौट रहा था. इसी दरमियान झूलोंना गांव के पास सड़क हादसा होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद हम लोग यहां पर आए. घटना देर रात लगभग 1:30 बजे की है. हमलोग स्टेशन में थे, सूचना मिली कि तेज रफ्तार वाहन और ऑटो में टक्कर हो गई है. जिसके बाद हमलोग पहुंचे और शव को कब्जे में लिया, घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. सभी अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं.

सभी घायलों की स्थिति नाजुक :  वहीं इसको लेकर डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि ‘ऑटो और ट्रक में भीड़ंत हुई है. जिसमें 8 लोगों की स्पोट डेथ हुई है. इलाज के दरम्यान एक व्यक्ति की मौत हो गई. 5 लोगों को पटना इलाज के लिए भेजा गया है. सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.’

9 लोगों की हुई मौतः वहीं मरने वालों में अमित कुमार 24 साल, दीवाना कुमार 20 साल दोनों पुत्र छीतो पासवान, विकास कुमार, अकित कुमार उम्र 24 साल दोनों पुत्र बीर पासवान, मनोज कुमार उम्र 18 साल पुत्र धर्मेंद्र कुमार पासवान, रोहित उर्फ दूहा पासवान उम्र 18 साल पुत्र पेनु पासवान सभी साकिन केशवपुर नया टोला जीरा फड़ी फरीदपुर जमालपुर के रहने वाले हैं. वहीं किशन कुमार पुत्र शंकर पासवान उम्र 24 साल, मनोज गोस्वामी पुत्र जगदीश गोस्वामी उम्र 35 साल शामिल हैं.

6 लोग गंभीर रूप से घायलः वहीं घायलों में मुख्य रूप से रितिक कुमार पुत्र संजीव पासवान उम्र 18 साल, सागर कुमार पुत्र छीतो पास पासवान उम्र 17 साल सभी केशवपुर जमालपुर, संजीत कुमार उर्फ संजू पुत्र मालाकार कुसूर साहिल कुमार पुत्र लाखों पासवान उम्र 18 साल, सावन कुमार उर्फ संजू पुत्र मालाकार कुसूर शामिल है.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker