पत्नी से झगड़े में पति ने खोया आपा, ससुराल में कर दिया बड़ा कांड
गोड्डा. बड़ी खबर झारखंड के गोड्डा से है जहां दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. मामला जिले के महागामा इलाके से जुड़ा है. गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरोत्तमपुर गांव में पिता की हैवानियत दिखी. पत्नी से मामली बात को लेकर हुए विवाद के कारण गुस्साए पिता ने 6 महीने के नवजात पुत्र को जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी जान चली गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद हनवारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. घटना के संबंध में नवजात की मां नूतन देवी ने बताया कि बीते सोमवार की शाम पति पंकज मंडल हनवारा थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर स्थित ससुराल आया और मुझको अपने साथ ले जाना चाह रहा था लेकिन चूकि वह शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था, इसलिए हम उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थे.इसी बात को लेकर वह गुस्से में आ गए. बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अपने ही 6 माह के बच्चे को उठाया और गुस्से में जमीन पर जोर से पटक दिया जिससे उसकी जान चली गई.घटना के बाद वह भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. घटना की सूचना मिलते ही हनवारा पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पिता पंकज मंडल को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है
इस घटना से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. परिजनों ने आरोपी पिता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के जानकारी मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया.