ठाकुरपाली और गढ़फुलझर में अवैध धान जप्त, प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी
बसना । बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में आज ग्राम ठाकुरपाली और गढ़फुलझर में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की।
खबरें और भी : कोमाखान के बोइरगांव में 300 कट्टा धान जब्त
अधिकारियों को इन गांवों में अवैध धान संग्रहण की सूचना मिल रही थी।
जिसके आधार पर छापेमारी की गई। ग्राम ठाकुरपाली निवासी अनंतु नायक के घर से 200 कट्टा अवैध धान और ग्राम गढ़फुलझर निवासी विजय पाडे के घर से 50 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।
खबरें और भी : प्रशासन की सख्त पहरेदारी से जब्त हुआ एक ट्रक धान
यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई, जिसमें अधिकारियों ने अवैध रूप से संग्रहित धान को कब्जे में ले लिया।
बसना एसडीएम ने बताया कि कलेक्टर लंगेह ने निर्देश दिए हैं कि अवैध धान परिवहन और भण्डारण पर सख्ती जारी रहेगी, और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर, फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे।