नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में सुपर-8 के अपने तीनों मैच जीतकर नॉकआउट चरण में पहुंची भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगी।
गुरुवार को ये मैच गुयाना की प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा। गुयाना में ये स्टेडियम 2006 में तत्कालीन वनडे वर्ल्ड कप 2007 के लिए बनाया गया था। जिस कारण पिछले कुछ समय से इसे गुयाना का राष्ट्रीय स्टेडियम माना जाता है।
भारत और इंग्लैंड ने अपने-अपने सुपर 8 ग्रुप में टॉप दो स्थान पर रहेने के बाद योग्यता हासि की है। टीम इंडिया ग्रुप 1 की टॉप टीम है जबकि इंग्लैंड ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही।
हालांकि, इस मैच से पहले खबर है कि बारिश फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। एक्वावेदर के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है।
इस मैच की शुरुआत में भी देरी हो सकती है क्योंकि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे गुयाना में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश की 35 से 68 प्रतिशत संभावना बनी हुई है, और पूरे मैच के दौरान गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम पर बादल छाए रह सकते हैं। भारती बारिश की उम्मीद तो नहीं है, लेकिन तेज बारिश के कारण लगातार देरी हो सकती है।
नहीं है कोई रिजर्व डे
वहीं अगर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। हालांकि, मुकाबले के लिए 250 अतिरिक्त मिनट जरूर दिए गए हैं। ऐसे में मुकाबले के पूरा होने के कारण काफी समय होगा। इसके अलावा सेमीफाइनल मैच के लिए एक नियम और बदला है और वो ये है कि मैच के परिणाम के लिए कम से कम 10-10 ओवरों का खेल हो। ग्रुप स्टेज और सुपर-8 चरण में मैच के परिणाम के लिए 5-5 ओवरों का खेल जरूरी था।
पिच रिपोर्ट
स्टेडियम ऐतिहासिक रू से उच्च स्कोरिंग स्थल के लिए नहीं जाना जाता है। प्रोविडेंस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 128 है। गुयाना की पिच अतीत में गेंदबाजों के पक्ष में रही है, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है गेंदें धीमी होती जाती हैं। इस मैदान पर स्पिनर्स को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाज को खेल की शुरुआत में कुछ मदद मिल सकती है। पिच की स्पिन अनुकूल प्रवृति ही इसे कम स्कोरिंग स्थल बनाती है। हालांकि, टी20 क्रिकेट में बदलते रुझान के साथ आप कभी नहीं जानते कि टी20 वर्ल्ड कप में सतह कैसी होगी।