अन्य

भारत की विदेशी दौलत के तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक साल में कितना हुआ इजाफा

Business:- देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लगातार दूसरे हफ्ते फॉरेक्स रिजर्व ने लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया है. एक हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 24 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. खास बात तो ये है कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 6वें हफ्ते इजाफा देखने को मिला है और फॉरेक्स रिजर्व में 29 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. अगर बात बीते वित्त वर्ष की बात करें तो 67 बिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय भारत फॉरेक्स रिजर्व कितना हो गया है.

लाइफ टाइम का रिकॉर्ड कायम

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.95 अरब डॉलर यानी 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के इजाफे के साथ 645.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जोकि एक रिकॉर्ड है. फॉरेक्स रिजर्व ने लगातार दूसरे हफ्ते में लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड कायम किया है. यह लगातार छठा सप्ताह है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 14 करोड़ डॉलर बढ़कर 642.63 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के उच्चस्तर पर पहुंच गया था. लेकिन वैश्विक गतिविधियों के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की गिरावट को थामने के लिए पूंजी भंडार का उपयोग किया, जिससे मुद्रा भंडार में थोड़ी कमी आई थी.

6 हफ्तों में हुआ कितना इजाफा

अगर बात बीते 6 हफ्तों की करें तो फॉरेक्स रिजर्व में 29.48 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर इसे रुपयों में देखा जाए तो बीते डेढ़ महीने में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.45 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है. बीते वित्त वर्ष में विदेशी मुद्रा में 67 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इसे रुपयों में देखा जाए तो बीते वित्त वर्ष में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 5.60 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी. 31 मार्च 2023 को देश का मुद्रा भंडार 578.45 अरब डॉलर था.

करेंसी असेट्स और गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 29 मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाले फॉरेन करेंसी असेट्स 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 570.61 अरब डॉलर हो गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 67.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 52.16 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.14 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत की आरक्षित जमा भी 20 लाख डॉलर घटकर 4.66 अरब डॉलर रह गई.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker