कोलकाता । आईपीएल के 17वें सीजन का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। ये मैच केकेआर टीम के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुआ। प्वॉइंट्स टेबल को देखते हुए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था, जिसमें केकेआर की टीम ने जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 154 रनों के टारगेट को 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। केकेआर के लिए इस मैच में फिलिप साल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर 33 रन और वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे। सुनील नरेन ने भी 15 रन और रिंकू सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। ये इस सीजन में केकेआर की छठी जीत है। इस जीत के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
Related Articles
Check Also
Close