खेलछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

CGNEWS: RAIPUR में आईपीएल मैच! आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी ने किया स्टेडियम का दौरा

रायपुर। राजधानी रायपुर के लोगों में एक बार फिर से क्रिकेट के महाकुम्भ में शामिल होने यानी इंडियन प्रीमियर लीग जैसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग देखने का मौका मिल सकता हैं। जी हाँ.. अगर सबकुछ सही रहा तो 2024 के आईपीएल के मुकाबले रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित कराये जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक मुकाबलों के संभावनाओं को टटोलने आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम का दौरा किया हैं। अब उनके रिपोर्ट का इंतज़ार हैं। किसी भी तरह के सफल मुकाबले के आयोजन में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की भी बड़ी भूमिका होगी। लिहाजा अगर टीम फ्रेंचाइजी और सरकार के बीच समन्वय सही रहा तो इस साल होने वाले आईपील के मैच रायपुर स्थित दुनिया के चौथे सबसे बड़े शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिल सकता हैं। ऐसा इसलिए भी संभव हैं क्योंकि आईपीएल के लिए अबतक सिर्फ 17 मुकाबलों के लिए वेन्यू तय किये गये हैं। ऐसे में रायपुर वासियों को उम्मीद हैं कि उन्हें लम्बे वक़्त के बाद क्रिकेट का धमाल देखने को मिल सकता हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker