क्या मां बनने वाली हैं बिग बॉस 17 फेम ऐश्वर्या शर्मा? जानें पूरा सच
Mumbai:- कलर्स टीवी के ‘होली स्पेशल’ एपिसोड की शूटिंग के समय ऐश्वर्या शर्मा बेहोश हो गई थीं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने इस बात की जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. साथ ही बिग बॉस 17 की इस कंटेस्टेंट ने अपने फैन्स को ये भरोसा दिलाया था कि वो बिलकुल ठीक हैं. पति नील भट्ट के साथ एक डांस परफॉर्मेंस की शूटिंग के दौरान बेहोश हुईं ऐश्वर्या ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा था कि उनके फैन्स को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. और उन्हें उम्मीद है उनके सभी चाहने वालों को नील और उनकी परफॉर्मेंस पसंद आएगी. भले ही ऐश्वर्या ने सब को ये भरोसा दिलाया हो कि वो बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन सेट पर बेहोश होने के बाद सोशल मीडिया पर फिर एक बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल होने लगी हैं.
आपको बता दें, साल 2023 में भी ऐश्वर्या शर्मा के मां बनने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. कहा जा रहा था कि प्रेग्नेंसी के चलते ऐश्वर्या ने उनके हिट सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को अलविदा कह दिया था. हालांकि ऐश्वर्या ने इस बात को महज एक अफवाह बताते हुए कहा था कि एक लड़की के शो छोड़ने का मतलब हमेशा ये नहीं होता कि वो मां बनने वाली है. अब एक साल बाद फिर एक बार बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट में लिखा गया है कि ऐश्वर्या शर्मा और नील अपने पहले बच्चे की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
जानें क्या है पूरा सच
टीवी9 हिंदी डिजिटल को ऐश्वर्या-नील के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या के प्रेग्नेंसी की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. जी हां, ये बात सच है कि ऐश्वर्या और नील माता-पिता बनना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से कोई गुड न्यूज नहीं है. जब सही समय आएगा तब वे दोनों इस बात की जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर करेंगे. फिलहाल वो एक-दूसरे के साथ ‘क्वालिटी टाइम’ बिताने में व्यस्त हैं.