छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

राजधानी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश,कई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी…

रायपुर । राजधानी में पिछले 3 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। रविवार की शाम भी गरज चमक के साथ तेज बारिश से रायपुर सराबोर हो गया। रायपुर के अलावा कई जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शनिवार को मानसून की सक्रियता सामान्य रही। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी।

सर्वाधिक वर्षा स्टेशन धनोरा (जिला कोंडागाँव) में 05 cm दर्ज की गयी। प्रदेश के बस्तर संभाग में अधिकतम तापमान समान्य रहे तथा शेष सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे । प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5°C राजनांदगाँव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.0°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।

आगामी 3 दिनों तक छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की गतिविधियाँ जारी रहने की संभावना है। वहीँ, आने वाले 5 दिनों में प्रदेश में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जारी रहेगी।

इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज अगले 24 घंटों के दौरान सुकमा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, गरियाबंद, कोरबा के लिए येलो अलर्ट के साथ साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चिह्नित कम दबाव क्षेत्र के रूप में स्थित है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके उत्तर की ओर बढ़ने और 8 सितंबर को उत्तर ओडिशा- गंगीय पश्चिम बंगाल तटों से दर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक अवदाब में तब्दील होने की संभावना है। इसके बाद, अगले 3 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, दमोह, पेंड्रा रोड, पारादीप और उत्तर-पश्चिम और निकटवर्ती मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। चक्रवाती परिसंचरण के ऊपर से मध्य मध्य प्रदेश होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है।

जानिए कहाँ हुई कितनी बारिश
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 960.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 08 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2028.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 505.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 532.2 सूरजपुर जिले में 933.6 मिमी, बलरामपुर में 1370.5 मिमी, जशपुर में 810.2 मिमी, कोरिया में 950.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 950.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 779.5 मिमी, बलौदाबाजार में 971.9 मिमी, गरियाबंद में 931.3 मिमी, महासमुंद में 739.4 मिमी, धमतरी में 847.9 मिमी, बिलासपुर में 871.7 मिमी, मुंगेली में 981.7 मिमी, रायगढ़ में 907.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 562.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1051.6 मिमी, सक्ती 891.2 मिमी, कोरबा में 1261.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1037.7 मिमी, दुर्ग में 556.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

कबीरधाम जिले में 764.0 मिमी, राजनांदगांव में 908.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1030.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 663.8 मिमी, बालोद में 957.4 मिमी, बस्तर में 1066.5 मिमी, कोण्डागांव में 957.0 मिमी, कांकेर में 1130.4 मिमी, नारायणपुर में 1078.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1272.8 मिमी और सुकमा जिले में 1405.1 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker