देश

JAM 2024 परीक्षा 11 फरवरी को, यहां चेक करें एग्जाम गाइडलाइंस

Jam Exm 2024:-  JAM 2024 परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से सीबीटी मोड में किया जाएगा. हाॅल टिकट जारी कर दिए गए हैं, जिन कैंडिडेट ने अभी तक एमडिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम दो शिफ्ट में होगा.पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरा शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए आईआईटी मद्रास ने एग्जाम गाइडलाइंस भी जारी कर दी है, जिसका पालन सभी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर करना होगा. अधिक जानकारी के लिए संंस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को एक वैध फोटो आईडी भी लेकर जाना सेंटर पर जाना होगा.

एग्जाम गाइडलाइंस

  • उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से JAM 2024 एडमिट कार्ड ले जाना होगा.
  • प्रवेश पत्र की कलर फोटो काॅपी लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मान्य नहीं होगी.
  • एडमिट कार्ड के अलावा छात्रों को एक वैध आईडी प्रूफ की मूल प्रति भी ले जानी होगी
  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रिपोर्टिंग समय के अनुसार परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा.

क्या है एग्जाम पैटर्न?

सभी सात पेपरों के लिए JAM 2024 प्रश्न पत्रों में 60 प्रश्न होंगे जो तीन सेक्शन ए, बी और सी में डिवाइड होंगे और सभी सेक्शन अनिवार्य होंगे. JAM 2024 में प्रत्येक टेस्ट पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) और संख्यात्मक प्रश्न होंगे. परीक्षा का समय 180 मिनट का और एग्जाम अंग्रेजी मीडियम में होगा. सेक्शन ए में 30 एमसीक्यू होंगे, जिनमें 10 प्रश्नों के 1 नंबर और और 20 प्रश्न 2 नंबरों के होंगे. सेक्शन बी में 10 एमएसक्यू होंगे और सभी 2 नंबरों के होंगे. परीक्षा में माइनस मार्किंग भी लागू हैं. एग्जान पैटर्न पहले ही जारी कर दिया गया था, कैंडिडेट इसे IIT मद्रास की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker