IPL में मिसेज माही बनकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, कहा- ‘क्रिकेट ही जिदंगी है’…
मुंबई। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाले हैं। दोनों दूसरी बार किसी फिल्म में साथ में नजर आने वाले हैं, ऐसे में फैंस इस जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में जान्हवी कपूर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बीते दिन वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में भाग लेती नजर आईं। हालांकि केकेआर वर्सेस मुंबई इंडियन्स के मैच के दौरान जान्हवी के आउटफिट ने सबका खूब ध्यान खींचा, जिसकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सामने आई तस्वीरों में जान्हवी कपूर ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं जिस पर ‘माही’ लिखा हुआ दिख रहा है। वहीं इस टी-शर्ट के पीछे एक कोट भी लिखा है, जिसकी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। जान्हवी की टी-शर्ट पर लिखा है कि ‘क्रिकेट ही लाइफ है और लाइफ ही क्रिकेट है’। एक्ट्रेस ने स्टेडियम से मैच एंजॉय करने की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें ग्राउंड से खिलाड़ियों की झलक देखी जा सकती है। इसके अलावा वह खुद भी ताली बजाते और अपनी फेवरेट टीम को चीयर करते नजर आ रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में ये भी लिखा है कि वो अपने मिस्टर माही यानी की राजकुमार राव को मिस कर रही है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि – ‘मिस यू मिस्टर माही’ लिखा। जान्हवी कपूर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग उनके लुक्स की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।