ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Trending
हरा पटियाला सूट….कानों में झुमके और हाथ में कड़े पहनकर खिल उठीं जैस्मिन
34 साल की जैस्मिन भसीन टीवी से ज्यादा इन दिनों पंजाबी फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं. एक्ट्रेस की जल्द ही पंजाबी फिल्म ‘अरदास सरबत दे भले दी’ थियेटर में 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस हाल ही में ग्रीन पटियाला सूट पहनकर बालकनी में खड़ी होकर ऐसे पोज देती नजर आईं कि तस्वीरों में मिनटों में छा गईं.
फोटोज में जैस्मिन हरे सूट के साथ ऑक्सीडेंट ज्वैलरी पहने दिखीं जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है. देखिए जैस्मिन के इस लेटेस्ट लुक की कहर ढाने वाली फोटोज।