पत्रकारिता के छात्र-छात्राएं ने की बार नवापारा अभ्यारण का शैक्षणिक भ्रमण
रायपुर । महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता का विभाग द्वारा शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को एक दिवस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस भ्रमण में अध्यनरत 24 छात्र छात्राएं बलौदा बाजार के बरनावा अभ्यारण के साथ सिरपुर की यात्रा की और वहां की नैसर्गिक सुंदरता और भव्यता के बारे में जानकारी ली।
इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं अभ्यारण के अंतर्गत जंगल सफारी का भी आनंद लिया और अभ्यारण में मौजूद वन्य प्राणियों को नजदीक से देखने का आनंद लिया भ्रमण के दौरान पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ रामप्रसाद दुबे एवं शिक्षिका धनलक्ष्मी दीवान के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत महाविद्यालय से प्रारंभ हुई।
चरण पत्र तरीके से अभ्यारण का भ्रमण करने के बाद देर रात 8:00 बजे यात्रा समाप्त हुई इस मध्य में छात्र-छात्राओं ने बस में भी शैक्षणिक बातों को लेकर चर्चाएं की और सुझाव आपस में साझा किया यह पूरी यात्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी के मार्गदर्शन में पूर्ण की गई है।