करण जौहर ने किया ‘लापता लेडीज’ का रिव्यू, किरण राव की फिल्म पर कर दिया ये दावा
Mumbai:- करण जौहर एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनाई हैं. अक्सर वो फिल्मों के रिव्यू भी करते हैं. अब उन्होंने आमिर खान और किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ का रिव्यू किया है, जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है. दोनों ने 28 फरवरी को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान, शरमन जोशी, काजोल और करण जौहर समेत कई सितारे शामिल हुए. इसे देखने के बाद करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने लंबा सा कैप्शन लिखकर रिव्यू किया. करण जौहर ने लिखा- ‘मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि जब साल 2024 खत्म हो रहा होगा और हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो ये शानदार फिल्म साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाएगी.”
“शानदार टीम”
करण जौहर आगे लिखते हैं, “किरण राव ने इसे काफी सहजता से डायरेक्ट किया है. ‘लापता लेडीज’ ने मुझे मुस्कुराने, हंसाने, आंखों में आंसू लाने और फिर फिल्म मेकर्स और फिल्म राइटर्स की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. हमें एक फिल्म के रूप में इतना अच्छा तोहफा देने के लिए शानदार टीम और किरण राव को बधाईयां और शुक्रिया.”
फिल्म की कहानी
बात अगर फिल्म की स्टोरी की करें कि तो कहानी एक ट्रेन से शुरू होती है, जिसमें दो नए कपल चढ़ते हैं. दोनों की अभी-अभी शादी हुई है. दोनों की दुल्हन के चेहरे लंबे घूंघट से ढके हुए हैं. जब कपल ट्रेन से उतर रहे होते हैं, तो दोनों दुल्हनें आपस में बदल जाती हैं. बस स्टोरी यहीं से शुरू होती है. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ‘लापता लेडीज’ 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.