मनोरंजन

कैटरीना कैफ ने सुनाई खुशखबरी,एक्टिंग के साथ एक और जिम्मेदारी उठाने को हुई तैयार

Mumbai:-  एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बाॅलीवुड में एक ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। वहीं अब एक्ट्रेस अपना जलवा दिखाने के लिए क्रिकेट जगत में अपनी स्टार पावर दिखाने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ को आईपीएल (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुन लिया है।IPL 2024 का आगाज जल्दी ही होने जा रहा है। वहीं, आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुन लिया है। सीएसके की टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। वहीं, सीएसके की टीम ने अपनी जर्सी का लोगो भी बदल दिया है।

कैटरीना इन ब्रैंड्स की भी संभाली है कमान

अपने काम और स्टारडम के चलते कैटरीना कैफ कई और ब्रांड्स को प्रमोट कर चुकी हैं। कैटरीना साल 2017 में लेंसकार्ट की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं। साल 2009 में पैंटीन शैंपू की ब्रांड एंबेसडर बनीं थीं। वहीं, मेडिमिक्स, इमामी, ट्रॉपिकाना, शुगर फ्री जैसे कई ब्रांड्स के साथ एक्ट्रेस जुड़ चुकी हैं। वहीं, साल 2023 में एतिहाद एयरवेज के साथ में जुड़ने से पहले एक्ट्रेस साल 2010 में भी इस एयरलाइन से जुड़ीं थीं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker