केरल। केरल और बेंगलुरू वासियों के लिए एक खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की तरफ से केरल को आज तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली। आज से केरल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलेगी। ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। इस टमिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने स्थानीय लोगों की ओर से बढ़ती मांग को देखते हुए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया।
केरल की तीसरी वंदे भारत, एर्नाकुलम जंक्शन से दोपहर 12:50 बजे चलेगी जो रात में 10:00 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी, जिसका ट्रेन नंबर 06001 है। वापसी में यह ट्रेन बेंगलुरु कैंट से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी, जिसका ट्रेन नंबर 06002 है।
एर्नाकुलम से बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन त्रिशूर, पलक्कड़, पोथन्नूर, तिरुप्पुर, इरोड और सलेम में रुकेगी। अगर हम किराये की बाते करें तो इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एर्नाकुलम और बेंगलुरु के बीच यात्रा का किराया एसी चेयर कार के लिए 1,465 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,945 रुपये लगेगा।
किस दिन कहां से कहां चलेगी
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC का कहना है कि टिकटों की बुकिंग पहले से ही चल रही है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ये वंदे भारत ट्रेन एर्नाकुलम से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बेंगलुरु के लिए चलेगी। वहीं गुरुवार, शनिवार और सोमवार को बेंगलुरु से एर्नाकुलम के बीच चलेगी।