छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

प्रधानमंत्री आवास से मिली खुशियों की चाबी

रायपुर । हर इंसान का एक सपना होता है कि उसका एक अपना खुद का पक्का मकान हो सिर पर घर की अपनी पक्की छत हो ताकि उसका परिवार बहुत ही सुरक्षित हो सुविधाजनक ढंग से रह बस सके।

रायपुर जिला अंतर्गत जनपद पंचायत आरंग में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास की चाबी एवं पूर्णता प्रमाण पत्र सौपा गया। नये हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश प्रदाय किया गया। सभी हितग्राहियों के चेहरे पर नये घर मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। कच्चे घर में होने वाली परेशानी अब पक्के घर में दूर होने से चेहरे पर सुकुन था। अपनी सुविधा और सामर्थय से बढ़कर इंसान अपने परिवार के लिए घर की बुनियाद रखता है और अपने सपनों का संसार सजाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के नए हितग्राहियों को आवास निर्माण के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। जिससे आवास निर्माण समयावधि में गुणवŸाायुक्त निर्माण कर सके।

सभी हितग्राहियों को बताया गया कि आवास की राशि का उपयोग आवास निर्माण में करें ताकि आगे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आवास की राशि सीधे हितग्राही के खाते में जारी की गई है। इसलिए किसी भी प्रकार की बिचैलियों से दूर रहें। जैसे-जैसे आवास का निर्माण होगा वैसे ही जियोटैग के बाद हितग्राही के खाते में राशि आएगी।

जनपद पंचायत आरंग में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आयोजित आवास मेला में खुशवंत साहेब, विधायक आरंग, कृष्णा वर्मा, सदस्य, जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती रानी पटेल, सदस्य, जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती हेमलता गुमेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष सहित जनपद सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत आरंग, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, विभिन्न योजनाओं के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker