अगर आपको शाहरुख खान के लंबे-लंबे बाल काफी पसंद थे, तो ये खबर आपका दिल तोड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि किंग खान ने अपने लंबे बालों को कटवा लिया है और उनका नया लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की कैप और ब्लैक टी-शर्ट पहने हुए हैं. ये वीडियो आईफा 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है।
बाल कटवाकर पहुंचे प्रेस कॉन्फ्रेंस
शाहरुख खान लंबे बालों को कटवाकर अब पहले की तरह शॉर्ट हेयर कर लिए हैं. उनका ये नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो पहले से भी ज्यादा ‘जवान’ लग रहे हैं. शाहरुख खान लंबे वक्त से अपने लॉग हेयर किए हुए थे यहां तक कि स्विटजरलैंड भी हाल ही में इसी हेयरस्टाइल में पहुंचे थे. लेकिन अब लंबे बालों को कटवाकर किंग खान का ये नया लुक मिनटों में वायरल हो गया।