खेल

चेन्नई के खिलाफ खूब रन बनाते हैं कोहली, फिर भी धोनी मारते हैं बाजी

Cricket:- बस कुछ घंटों की बात है और फिर शुरू हो जाएगा क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार- इंडियन प्रीमियर लीग. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का 17वां सीजन शुक्रवार 22 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका आगाज भी एक जबरदस्त मुकाबले के साथ होगा- चेन्नई सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु. ‘सदर्न डर्बी’ के नाम से मशहूर हो चुकी इस राइवलरी में वैसे तो पलड़ा एकतरफा ही भारी है लेकिन एमएस धोनी और विराट कोहली के रूप में भारतीय क्रिकेट और इस लीग के दो सबसे बड़े नामों को एक साथ देखने का रोमांच और उत्साह हर तरह के आंकड़ों पर भारी पड़ता है. फिर भी आंकड़ों में कौन कितना आगे है, ये जानना भी जरूरी है, ताकि नए सीजन से पहले चर्चाओं में आप एकदम सटीक दावे कर सकें. ये दोनों ही टीमें आईपीएल के पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा हैं और शुरू से ही इनकी टक्कर बेहद खास रही है. दोनों के बीच 2011 सीजन का फाइनल भी खेला गया था, जिसमें चेन्नई ने बेंगलुरु को हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता था. इसके बाद से दोनों ही टीमें सिर्फ लीग राउंड में या कभी-कभार प्लेऑफ में टकराई हैं लेकिन फाइनल में नहीं.

CSK vs RCB: हेड टू हेड

मुकाबला चाहे किसी भी स्टेज में हो, सवाल ये है कि बाजी किसने ज्यादा मारी है. किसका पलड़ा ज्यादा भारी है? किस टीम के खिलाड़ियों ने रनों और विकेटों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है? इन सब सवालों के जवाब यहां मिलेंगे. शुरुआत चेन्नई और बेंगलुरु की टक्कर के रिकॉर्ड से. दोनों टीमों के बीच IPL में आज तक कुल 31 बार मुकाबला हुआ है. इसमें से 20 बार धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने बाजी मारी है, जबकि सिर्फ 10 बार ही बेंगलुरु को सफलता मिली है. एक मैच ऐसा भी था, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो यहां भी 4 बार चेन्नई ही जीती है.

किसके नाम सबसे बड़ा स्कोर?

अब जरा दूसरे नंबर्स पर नजर डालते हैं. बात सबसे बड़े स्कोर की और यहां भी चेन्नई ने बेंगलुरु को पीछे छोड़ा है. बल्कि दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर पिछले साल एक ही मैच में बनाया था. बेंगलुरु में खेले गए मैच में CSK ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेंगलुरु ने 8 विकेट खोकर 218 रन ही बनाए. अगर चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की बात करें, जहां शुक्रवार को मैच होना है, तो यहां बेंगलुरु के खिलाफ CSK का सबसे बड़ा स्कोर 208 रन है, जबकि RCB का 205 रन है. संयोग से ये दोनों स्कोर भी 2012 के एक ही मैच में आए थे.

रन और विकेट के मामले में कौन आगे?

खिलाड़ियों के निजी प्रदर्शन की बात करें तो दोनों टीमों में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बेंगलुरु के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम हैं. कोहली ने 30 पारियों में 125 की स्ट्राइक रेट से 985 रन बनाए हैं, जिसमें 9 अर्धशथक शामिल हैं. वहीं CSK की ओर से उनके कप्तान धोनी सबसे आगे हैं. उन्होंने 28 पारियों में 740 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है और 4 अर्धशतक जमाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो दोनों ओर से स्पिनरों का ही जलवा है. इसमें सबसे ऊपर चेन्नई के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं, जिन्होंने 18 पारियों में 18 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बेंगलुरु की ओर से टीम के पूर्व लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सबसे सफल रहे हैं. चहल ने बेंगलुरु में रहते हुए चेन्नई के खिलाफ 13 पारियों में 13 विकेट हासिल किए थे.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker