रायपुर,प्रदीप कुमार। जिले के ग्राम टंडवा में श्री बजरंग पॉवर एन्ड इस्पात कम्पनी में कार्यरत एक मजदूर करेंट के चपेट आ गया जिससे मजदूर की मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रात्रि में फैक्ट्री में ये हादसा हुआ है,पूरा मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है।
ठेका कर्मी मजदूर विकाश ध्रुव (22) वर्ष ग्राइंडर चलाते वक़्त करेंट के चपेट आ गया और मौत हो गई। कम्पनी प्रबंधन ने मृतक युवक को तत्काल मिशन अस्पताल तिल्दा में लाकर रखवा दिया । ठेकेदार के लोगों ने परिजनों के घर जाकर घटना की जानकारी दिया गया।जिससे आनन फानन में सभी लोग मिशन अस्पताल तिल्दा पहुंचे। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम अपने पुलिस बल सहित मोके पर गये।
तिल्दा में चिरघर के बाहर ,कंपनी के डायरेक्टर प्रदीप तिवारी और ठेकेदार रामसहाय बंजारे , मृतक के पिता ,भाई और परिजन सहित रमेश तिवारी ,एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कमल बांधे, प्रदेश महासचिव सोमकान्त निर्मलकर उपाध्यक्ष सेवक दास बर्मन एवं इंटक के कार्यकर्ता के मौजूदगी में 21 लाख रुपए देने की सहमति बनी , जिसमें कंपनी प्रबंधन ने 18 लाख रुपए का चेक और तीन लाख रूपये नगद परिजनों को दिया गया । पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम करवा कर मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
आए दिन होते हैं हादसे : डॉ. अशोक चौधरी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा उरला तिल्दा की फैक्ट्रीयों में आए दिन कहीं न कहीं हादसे होते रहते हैं.
हेल्थ एन्ड सेफ्टी विभाग के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर औद्योगिक सुरक्षा को लेकर जो कमियां हैं उन्हें दूर कराना चाहिए, लेकिन ऐंसा नहीं होता.
सुरक्षात्मक उपायों की अनदेखी के चलते अधिकांश हादसों में श्रमिकों की जान चली जाती है. बावजूद सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी जारी है।
अधिकांश फेक्ट्रियों में महिला श्रमिकों का ईएसआईसी तक नहीं:- दुर्गेश शर्मा प्रदेश सचिव इंटक
अधिकांश उद्योगों में तो ग्रामीण महिला श्रमिकों का न ईएसआईसी है न उन्हें निर्धारित मजदूरी दी जाती. इस कारण ऐसे श्रमिक जिनका ईएसआईसी नहीं होता है, उनकी मौत के बाद उनके परिजनों को बीमा का लाभ नहीं मिलने से उनके परिजनों पर संकट आ जाता है।