छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

ऑटो एक्सपो के अंतिम दो दिन, ले सकते हैं बड़ी बचत का फायदा

आरटीओ रिबेट 85 करोड़ व जीएसटी प्लस सीईएस रेवेन्यू 750 करोड़

रायपुर। दो दिन यदि ले लिया महाबचत का लाभ तब तो ठीक, नहीं तो अगले एक्सपो तक करना होगा इंतजार, भले ही ऑटोमोबाइल्स डीलर्स और कंपनी साल भर आफर या छूट रूटीन में देगें वो अलग बात हैं, लेकिन ऑटो एक्सपो में जो बड़ी छूट पाने का मौका है,वह चूक जायेगा।

इसलिए दो दिन और यानि 15 फरवरी तक ऑटो एक्सपो में किसी भी प्रकार की वाहन खरीदी कर फायदा उठा सकते हैं। आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट के चलते औसतन आठ से दस और बारह फीसदी का लाभ मिल रहा है।

हालांकि अभी तक पिछले एक्सपो की तुलना में दोगुने से ज्यादा का कारोबार हो चुका है। व्हीकल्स बायर्स भी इस चीज को समझ रहे हैं इसलिए 12 फरवरी को एक बार फिर 1221 वाहनों की बिक्री हो गई जिससे कुल बिक्री का आंकड़ा 23,155 पहुंच गया।

इसलिए उम्मीद जतायी जा रही है कि समापन तक यह ग्राफ 25 हजार पार हो जायेगा। इस शानदार बिक्री के चलते आरटीओ को 85 करोड़ का रिबेट अब तक मिल चुका है वहीं जीएसटी प्लस सीईएस रेवेन्यू 750 करोड़ तक मिल चुका है।

जो एक बड़ी उपलब्धि है।
राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो 2025 के आयोजन में सहभागी रहे सभी स्टॉल होल्डर्स, कंपनी प्रतिनिधि, स्पांशर,को-स्पाशंर, शासकीय विभाग व राडा मेंबर्स फेमिली के साथ परोक्ष व अपरोक्ष रूप से सहयोगी रहे सभी का मोमेंटो देकर कल एक संक्षिप्त समारोह में सम्मान किया जायेगा।

इसके साथ ही स्टेज प्रोग्राम का कल समापन हो जायेगा। हालांकि एक्सपो में वाहनों की बिक्री व आरटीओ का रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया 15 फरवरी की रात तक अपने नियमित शेड्यूल के मुताबिक ही रहेगी। सम्मान का यह कार्यक्रम 14 फरवरी को इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अंतिम कार्यदिवस पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचेंगे इसलिए उनको वाहन की खरीदी में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि शहरी ही नहीं बल्कि रूरल एरिया से भी अच्छी खासी संख्या में वाहन खरीदने के लिए लोग पहुंचे। राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी की राशि व बोनस प्रदान कर दिए जाने से इस वर्ग के लोगों ने भी अपने जरूरत की वाहनें खरीदी की।
गुरुवार को भी काफी अच्छी संख्या में वाहन खरीदी करने के लिए बायर्स पहुंचे।

दोपहिया व कार के प्रति रूझान ज्यादा ही रहा इसलिए हर वर्ग में यह व्हीकल्स अब रोजमर्रा की उपयोगिता में शामिल हो चुके हैं। स्कूटी से आडी तक उपलब्धता एक्सपो में रही। लोग इस बात भी राहत महसूस कर रहे थे कि आसान शर्तों पर उन्हे वहीं फाइनेंस की सुविधा भी मिल जा रही थी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker