छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

ऑटो एक्सपो में पिछले साल की बिक्री का रिकार्ड टूटा

रायपुर। ऑटो एक्सपो 2025 को शानदार रिस्पांश मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल ऑटो एक्सपो में कुल जितने वाहन बिके थे उससे कहीं अधिक इस बार पन्द्रह दिन के पहले ही बिक चुके हैं। अभी 15 फरवरी तक आयोजन का समय बाकी है,मतलब तय है कि एक नया अयाम छू कर जायेगा इस बार का ऑटो एक्सपो। पिछली बार कुल 10014 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि इस बार 28 जनवरी तक की स्थिति में कुल 11604 वाहन बिक चुके हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ राडा मेंबर्स ने केक काटकर इसका सेलिब्रेशन किया। सर्वाधिक बिक्री कार व मोटरसाइकल की हो रही है। रोजाना न्यू माडल की लांचिंग भी हो रही है। स्टेज परफार्म में डांस टू्रप व राकस्टार बैंड की शानदार पेशकश का विजिटर्स ने भरपूर आनंद लिया।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष  रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि शानदार बिक्री की चलते सभी डीलर्स ने कंपनियों से भरपूर स्टाक मंगा लिए हैं ताकि किसी प्रकार शार्टेज की स्थिति न बने। चूंकि महीने पर का एक्सपो तय था इसलिए तैयारी भी राडा ने व्यापक पैमाने पर हर एंगल से कर रखा है। मिलते शानदार रिस्पांश को देखकर बीच में विस्तार भी किया गया। आज के स्पेशल गेस्ट रहे  अरूण साव, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन व कैट के अध्यक्ष जितेन्द्र दोषी व टीम। राडा मेंबर्स ने उनका स्वागत करते एक्सपो आयोजन के संदर्भ में पूरी जानकारी दी, उन्होने विभिन्न स्टालों में पहुंचकर प्रत्यक्ष निरीक्षण भी किया और आयोजन की प्रशंसा भी की।
श्री कैलाश खेमानी ने बताया कि हम अपने वादे के मुताबिक किसी न किसी व्हीकल के न्यू माडल की लांचिंग रोज कर रहे हैं। इस कड़ी में आज टीवीएस अपाचे 160, टाटा नेक्सन सीएनजी तथा बाइक में गोअन क्लासिक 350 व स्क्रैम-440 की लॉचिंग की गई। गुरुवार को अशोक लीलेंड एससीव्ही साथी की लॉचिंग होगी। सभी वाहनों की अपनी खूबियां हैं। जहां तक टीवीएस अपाचे 160, 4व्ही का सवाल है,बहुत ही शानदार वैरिएंट है 37 एमएम यूएसडीएस के साथ जिसमें 3 राइडिंग मोड स्पोर्ट अर्बन व रेन है। इसका कलर भी अपडेट किया गया है जिससे यह शार्प व युवा दिखती है मतलब नए पीढ़ी के लोगों की यह पसंद बनेगी।
टाटा नेक्सॉन सीएनजी के हर फीचर काबिले तारीफ है,माडर्न लुक, जबरदस्त परफार्मेंस और टेक्नोलाजी का बेजोड़ संगम है। इसलिए इसे देखते ही कस्टमर पसंद करने लगते हैं। भारत में सीएनजी कारों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में इसका नाम शुमार है।
रॉयल एनफील्ड ने 350 सीसी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए भारतीय बाजार में नई गोअन क्लासिक 350 (रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350) मोटरसाइकिल लॉन्च की हैं आज रायपुर के ऑटो एक्सपोमें इसकी लांचिंग की गई।
खास बात यह है कि इसे सिंगल-टोन और डुअल-टोन पेंट ऑप्शन में पेश किया गया है, इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक बनाते हैं.इसके फीचर्स में एलईडी लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल लीवर और रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम शामिल है.रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में पहले से ज्यादा पावरफुल 440 सीसी का इंजन मिलेगा.बड़े इंजन के अलावा नए मॉडल में ज्यादा पावर, फीचर्स और नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे।
ऑटो एक्सपो की सुरमयी शाम बड़ी ही सुहानी रहती है जब वाहनों की एक बड़ी रेंज के बीच एक्सपो के बीचो बीच बने विशाल स्टेज पर रोजाना कुछ न कुछ नया सुनने व देखने को मिलता है। बुधवार को डांस टू्रप व राकस्टार बैंड की शानदार पेशकश का विजिटर्स ने भरपूर आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker