छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजधानी
Trending

धनतेरस-दिवाली पर रायपुर में ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

रायपुर। यातायात पुलिस ने धनतेरस, नरक चतुर्थी और दिवाली तक मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा मार्ग को नो-पार्किंग जोन घोषित कर रखा है।

इन बाजार क्षेत्रों में दोपहिया, चार पहिया, ऑटो व ई-रिक्शा का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहने के बाद भी अगर वाहन बाजार में घुसे तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा। मंगलवार से ट्रैफिक और निगम की टीम सड़क पर उतरकर सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।

यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि खरीददारी के लिए बाजार में आने वाले ग्राहकों को किसी तरह परेशानी न हो। जाम में न फंसे इसलिए उनके वाहनों के पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है। प्रमुख बाजार क्षेत्र को चार जोन में बांटकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

जाम लगने वाले क्षेत्रों पर गूगल मैप और आइटीएमएस कैमरो से नजर रखी जाएगी।परेशानी से बचने के लिए आम नागरिक भी गूगल मैप की सहायता से आवागमन कर सकते है।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक ओमप्रकाश शर्मा, डीएसपी गुरजीत सिंह और आरआई अनीश सारथी के साथ एक दर्जन सड़कों का निरीक्षण कर सड़कों की अव्यवस्था और जाम लगने की वजह जानी।

अफसरों ने शहर के प्रमुख बाजारों के अलावा मोवा-दलदल सिवनी टर्निंग, पुरानी बस्ती से लाखेनगर चौक,आमापारा बाजार,कटोरा तालाब बाजार, मालवीय रोड, सदर समेत अन्य सड़कों का निरीक्षण कर पाया कि इन सड़कों पर रोज सुबह और शाम जाम लगता है। सड़क के दोनों ओर दुकानें लगती हैं। हर त्योहार में यहां दुकान सज जाती है, इसलिए जाम के हालात बनते है।

जल्द दूर होगी समस्या

एडिशनल एसपी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है।

मुख्य बाजार की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को दिवाली तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जाम लगने वाले सड़कों का निरीक्षण कर समस्याओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें जल्द ही संबंधित विभाग से चर्च कर दूर कराया जाएगा। रोड इंजीनियरिंग और निर्माण संबंधित दिक्कतें को दूर करने संबंधित एजेंसियों को पत्र लिखेंगे।

व्यस्था संभालने में जुटी ट्रैफिक पुलिस

बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए व्यवस्था संभालने में पुलिस जुट गई है। सदर बाजार, मालवीय रोड,गोलबाजार पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रैफिक अमले के साथ निगम की टीम बाजारों और मुख्य सड़कों की दुकानदारों को सीमा रेखा के अंदर ही सामान रखने की समझाइश दे रहा है ताकि जाम की स्थिति निर्मित न हो। मंगलवार से बाजारों में सख्ती बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker