मनोरंजन
इंग्लिश-विग्लिश छोड़, हिंदी गाने पर थिरकीं रिहाना, जाह्नवी के लटके-झटके को किया कॉपी
नई दिल्ली. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट प्री-वेडिंग बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां गुजरात के जामनगर में पहुंची हैं. जश्न की पहली शाम को हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने यादगार बना दिया. सोशल मीडिया पर उनकी परफॉमेंस सुर्खियां बटोर रहीं हैं. इस समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रिहाना इंग्लिश-विग्लिश छोड़ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ हिंदी के सुपरहिट गाने पर डांस कर रहे हैं. रिहाना और जाह्नवी कपूर का एक डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में दोनों हिंदी सुपरहिट फिल्म ‘धड़क’ के हिट गाने ‘झिंगाट’ पर अपने अंदाज में डांस किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.