अपराधछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

शराब पीकर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा व्याख्याता,फिर ये हुआ…

महासमुंद। बसना ब्लॉक के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय भंवरपुर में व्याख्याता शौकत अली मंगलवार को शराब पीकर नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा। वह स्कूल परिसर में बेसुध होकर घण्टों पड़ा रहा।

इसकी जानकारी स्कूल समिति सहित शिक्षा विभाग को भी दी गई थी।

इस मामले में सहायक विखं शिक्षा अधिकारी शुक्ला का कहना है कि जांच प्रतिवेदन लोक शिक्षण संचालनालय भेजा जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी, वह वहीं से होगी।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बसना ब्लॉक के सेजेस भंवरपुर के व्याख्याता शौकत अली शराब के नशे में असमय स्कूल पहुंचा और वहां घण्टों मैदान में बेसुध पड़ा रहा। इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, सांसद प्रतिनिधि जीतू वैष्णव, समिति सदस्य बीपी देवांगन एवं पूर्व पालक समिति अध्यक्ष भोज प्रधान तत्काल शाला पहुंचे।

साथ ही बसना बीईओ भी कुछ समय बाद पहुंचे और उक्त शिक्षक की डॉक्टरी जांच कराई गई। उसके बाद जांच रिपोर्ट बीईओ बसना को सौंपी गई।

उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एम आर सावंत से पूछने पर बताया कि उक्त मामले की जांच बीईओ द्वारा की जा रही है। उनके द्वारा जांच रिपोर्ट आते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

स्कूल के कुछ बच्चों ने बताया कि उक्त शिक्षक आये दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और ऐसे ही नशे में वह स्कूल में घूमते रहता है। गौरतलब है कि सत्र 2023-24 के तात्कालिक पालक समिति अध्यक्ष भोज प्रधान ने काफी समय पहले ही स्कूल की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया था।

जिसमें स्कूल में पिछले साल से मुख्य गेट नहीं होना बताया था। साथ ही बताया था कि स्कूल परिसर में मुख्य गेट नहीं होने से आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा स्कूल परिसर में दारू पीकर बोतल फोडने एंव टॉयलेट करने के साथ पूरा स्कूल परिसर में गंदगी फैलाई जाती है। उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार पर गेट का निर्माण करने कहा था।

इसी बीच एक महीने पहले ही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने भी इस स्कूल का विजिट किया था। जहां आर ई एस विभाग बसना द्वारा बनाई गई गेट निर्माण के स्टीमेट को भोज प्रधान ने कलेक्टर को दिया था। लेकिन अभी तक वहंः। गेट नहीं लगाया गया है। कल तो हद ही गई जब शराबी शिक्षक ने स्कूली रिकॉर्ड में अनुपस्थित रहकर दोपहर 03 बजे शराब पीकर स्कूल का मेन गेट खुले होने की वजह से स्कूल में प्रवेश किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker