फिर बढ़े मदिरा के दाम, यहां देखें नई रेट लिस्ट…
रायपुर । मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। 6 महीने में दूसरी बार सरकार ने शराब के दामों में वृद्धि की है। जहां अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर (पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ा दी गई है।
जम्मू डीलक्स विस्की के क्वॉर्टर में 40 रुपए का इजाफा किया गया है तो वहीं सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। ये बढ़ी हुई दरें 1 सितंबर से लागू कर दी गई हैं। नए रेट लिस्ट को देखने के बाद आम आदमी में निराशा है। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे।
जारी आदेश व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ाये गए हैं।
शराब की नई किमतों के मुताबिक विस्की 180ML में गोवा-130 रुपये, नंबर-1 210/- रुपये, बॉम्बे टू गोवा-130, गोवा-130, A/C नीट -210 है। मालूम हो कि अप्रैल में शराब के दामों में बढ़ोतरी की गई थी।
नीचे देखें नई लिस्ट…