लोहड़ी पंजाबियां दी का आयोजन 14 को अंबुजा मॉल में
रायपुर। लोहड़ी के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ‘लोहड़ी पंजाबिया दी कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सिटी सेंटर मॉल के व्दारा छत्तीसगढ़ सिख संगठन के साथ विधानसभा रोड स्थित अंबुजा सिटी सेंटर मॉल, रायपुर में दिनांक 14 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजक अनिल जोतसिंघानी जी ने बताया कि कार्यक्रम का आकर्षण पंजाबी फैशन शो, पंजाबी सिंगर, भांगड़ा, गिद्दा, गतका, पंजाबी फुड, लक्की ड्रॉ इत्यादि रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सिख समाज के प्रमुख बलदेव सिंह भाटिया, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा आदि रहेंगे।
इस कार्यक्रम के साक्षी बनने हेतु छत्तीसगढ़ सिख संगठन के अध्यक्ष दलजीत चावला , संस्थापक हरपाल भामरा, कार्यकारी अध्यक्ष लवली अरोरा, बलजीत सिंह चावला उर्फ बंटी एवं समस्त छत्तीसगढ़ सिख संगठन के सदस्यों की ओर से समस्त सिख एवं पंजाबी समाज से निवेदन करतें हैं कि उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर लोहड़ी का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनायें।
This piece was both insightful and entertaining! For additional info, visit: FIND OUT MORE. What do others think?