छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Maa Bamleshwari Devi Temple: स्क्रीन कास्ट से कनेक्ट कर चलाया था अश्लील वीडियो, पुलिस ने दबोचा

राजनांदगांव  । डोंगरगढ़ में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में कुछ दिन पहले मंदिर की सीढ़ियों के पास लगे एलईडी स्क्रीन में अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया था। पूरे मामले की शिकायत मंदिर ट्रस्ट द्वारा डोंगरगढ़ थाने में की गई थी। अश्लील वीडियो एलईडी स्क्रीन पर चल रहा था। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने उसे अपने मोबाइल में कैद कर आपत्ति दर्ज कराई थी। पूरे मामले में डोंगरगढ़ थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक, डोंगरगढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मंदिर में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 200 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाल। जांच के दौरान मंदिर कार्यालय के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में रवि चंद्रिकापुरे निवासी डोंगरगढ़ को ऊपर मंदिर में लगे टीवी के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि अपने फोन को स्मार्ट टीवी से स्क्रीन कास्ट के माध्यम से कनेक्ट कर फोन में चल रहे अश्लील वीडियो को स्मार्ट टीवी पर प्रसारित किया था।

डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर देश-विदेश में विख्यात है। माता के दर्शन के लिए दोनों नवरात्र पर्व पर लाखों की संख्या में भक्त माता के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। कुछ दिन पहले मंदिर में लगे एलईडी स्क्रीन में अश्लील वीडियो चलने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत डोंगरगढ़ थाने में की गई। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल डोंगरगढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker