
बलौदाबाजार। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से पूरी तरह जन जीवन अस्त व्यस्त है। छत्तीसगढ़ की चित्रोत्पला कहे जाने वाली महानदी भी पूरे उफान पर है। बलौदबाजार जिले में महानदी का जल स्तर बढ़ते ही नदी से जुड़े नाले उफान पर है।
बता दें, पलारी तहसील में स्थित अमेठी एनीकेट से पानी 10 फीट ऊपर बहने की वजह से आना-जाना बाधित हो गया है। धमतरी के गंगरेल बांध का जल स्तर बढ़ते ही गेट खोले गए हैं। बांध से पानी महानदी में छोड़ा जा रहा है। इस वजह से महानदी का जलस्तर बढ़ गया है।
महानदी से सटे इलाकों में अलर्ट जारी
भारी बारिश के बाद गंगरेल बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इसका असर जिले के महानदी से सटे इलाकों में दिखने लगा है। मंगलवार को महानदी का जल स्तर बढ़ते ही क्षेत्र के नालों के ऊपर से पानी बहने लगा। प्रशासन ने महानदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नदी से सटे दो दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। नदी समेत क्षेत्र के कई गांवों के किनारों तक पानी पहुंच चुका है। पुलिस और प्रशासन के अफसर नदी के जल स्तर बढ़ने के कारण पूरे दिन आसपास के इलाकों में गश्त करते रहे।