छत्तीसगढ़
Trending

स्वरोजगार घटक के समग्र प्रदर्शन में महासमुंद नगर पालिका राज्य में प्रथम

महासमुंद । नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा गुरूवार को “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम“ की थीम पर रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें महासमुंद नगर पालिका को डे-एनयूएलएम अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत स्वरोजगार घटक में असाधारण प्रयास एवं समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (पीएम स्वनिधि) एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों, बैंकों, लाभार्थियों और स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा एवं अनुज शर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में महासमुंद नगर पालिका को डे-एनयूएलएम अवार्ड्स 2023-24 अंतर्गत स्वरोजगार घटक में असाधारण प्रयास एवं समग्र प्रदर्शन हेतु राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके तहत महासमुंद नगर पालिका सीएमओ महासमुंद खिरसागर नायक के नेतृत्व में सामुदायिक संगठन सीओ श्रीमती ममता बग्गा, श्रीमती प्रेमशीला बघेल और श्रीमती राखी ठाकुर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

साथ ही महासमुंद नगर पालिका को सम्मान समारोह के साथ आयोजित कार्यशाला में स्ट्रीट वेंडर्स को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दी गई। सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में नगरीय निकायों, बैंकों और लाभार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker