खेल
Trending

आईपीएल के इतिहास में 150 कैच लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बने महेंद्र सिंह धोनी

धर्मशाला । आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर बनाया था। पंजाब की टीम जब इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें उन्होंने 9 के स्कोर पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे। 62 के स्कोर पर तीसरा झटका लगने के साथ पंजाब की टीम को इस मैच में वापसी का मौका नहीं मिला। पंजाब की टीम इस मैच में 139 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी में जहां रवींद्र जडेजा ने 3 तो वहीं तुषार देशपांडे और सिमरजीत सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले को 28 रनों से अपने नाम किया।

वहीं मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी फील्डिंग से एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। महेंद्र सिंह धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे। लेकिन हर्षल पटेल की गेंद पर वह गोल्डन डक हो गए। फिर फिल्डिंग करते हुए उन्होंने सिमरजीत सिंह की गेंद पर जितेश शर्मा का कैच पकड़ा। इसी के साथ धोनी आईपीएल के इतिहास में 150 कैच लेने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में 150 कैच नहीं ले पाया था। धोनी ने आईपीएल में विकेटकीपर के तौर पर 146 कैच और फील्डर के तौर पर चार कैच पकड़े हैं। इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 144 कैच पकड़े हैं, जिसमें से उन्होंने 136 कैच विकेटकीपर के तौर पर और 8 कैच फील्डर के तौर पर पकड़े हैं।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker