होनियारा । जेरेमिया मानेले गुरुवार को सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री चुने गए। सोलोमन द्वीप के गवर्नर जनरल डेविड वुनागी ने यह घोषणा की है।
श्री वुनागी ने गुरुवार की सुबह एक गुप्त मतदान के बाद कहा कि श्री मानेले ने नवनिर्वाचित 50 सीटों वाली संसद में विपक्षी नेता मैथ्यू वाले को 31 के मुकाबले 18 वोटों से हराया। संसद के एक सदस्य ने मतदान में भाग नहीं लिया।