देश

Manipur Violence: मणिपुर में फिर से गोलीबारी शुरू, 4 लोग हुए लापता

इंफाल। मणिपुर में बुधवार को फिर से गोलीबारी शुरू होने की खबर सामने आई। पुलिस ने बताया कि मणिपुर के कुंबी विधानसभा क्षेत्र के चार नागरीक लापता हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिलों से सटे पहाड़ी इलाकों में लकड़ी इक_ा करने गए थे, जिसके बाद से लापता हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि लापता लोगों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि उन चारों लोगों की पहचान दारा सिंह, इबोम्चा सिंह, रोमेन सिंह और आनंद सिंह के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि हो सकता है उन्हें हथियारबंद लोगों ने बंदी बना लिए हो। उन्होंने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने के लिए केंद्रीय बलों से मदद मांगी गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसी बीच हथियारबंद लोगों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में फिर से हमले किए। उन्होंने कहा कि हमले के बाद 100 से अधिक लोग इलाके छोड़कर भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Mahipal Sahu

पत्रकारिता में 10 साल से ज्यादा का अनुभव। विजन न्यूज़ सर्विस में कार्यरत हूँ । महिपाल ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढाई की है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker