देशब्रेकिंग न्यूज़
Trending

17 माह बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया,मिली जमानत

नई दिल्ली । शराब नीति मामले में 17 माह से जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी है। शुक्रवार को मामले में सुनवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सिसोदिया के वकील ऋषिकेश कुमार ने बताया कि ‘इस बात को ध्यान में रखते हुए कि 17 महीने की जेल मनीष सिसोदिया काट चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जैसा ED ने कहा था कि ये ट्रायल 6-8 महीने में खत्म हो जाएगा, वो होता नहीं दिख रहा। ED का आरोप खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी है। ये ऐतिहासिक फैसला है।

आप ने क्या कहा

मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “ये AAP और दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है। अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए न्याय का रास्ता जल्द ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद केवल एक है, विपक्ष के नेताओं को पकड़ कर जेल में डालो। मनीष सियोदिया के घर से एक रुपया बरामद नहीं हुआ। ED हमेशा समय मांगती रही और मामले को टरकाती रही।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker