बीरभूम । पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कोयला खदान में जोरदार विस्फोट हुआ हैं। इस हादसे में कोयला खदान में काम कर रहे सात मजदूरों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। कोयला खदान में हुए विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जबकि इस हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं इस हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज सुबह भदुलिया ब्लॉक में एक कोयला खदान में हुई है। हादसे के बाद से मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है।
हालांकि, पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) ने दावा किया है कि उसकी खदान में विस्फोट के कारण पांच लोगों की जान चली गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 10.30 बजे भदुलिया ब्लॉक में हुई। उन्होंने कहा, अभी तक हमने चार शव बरामद किए हैं। बचाव अभियान जारी है।
विस्फोट के लिए डेटोनेटर ले जाते वक्त हुआ हादसा
डब्ल्यूबीपीडीसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब गंगारामचक और गंगारामचक-भदुलिया कोयला खदानों में नियोजित विस्फोटों के लिए डेटोनेटर ले जाए जा रहे थे। कैप्टिव ब्लॉक में एक माइन डेवलपर और ऑपरेटर (एमडीओ) परिचालन चलाता है।