गुवाहाटी । आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिल गया है। केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। टीम के 20 अंक हैं। पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगी।
मैच में टॉस हुआ, जिसमें कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया था। दोनों टीमों के बीच 7-7 ओवर का मैच तय किया गया था। इससे पहले टीमें मैदान पर खेलने आतीं, तभी दोबारा बारिश शुरू हो गई।
मैच ऑफिशियल्स ने लीग स्टेज के आखिरी मैच को दोबारा शुरू करवाने का प्रयास किया। मगर लगातार बारिश के चलते आखिरकार मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ आईपीएल 2024 का लीग स्टेज समाप्त हो गया है।